बरेली में जुमे की रात खौफनाक वारदात: नमाज पढ़ कर लौट रहे पिता पुत्र पर हमला, पिता की मौत बेटा जूझ रहा जिन्दगी मौत से
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मस्जिद से नमाज अदा कर लौट रहे पिता-पुत्र पर घात लगाकर बैठे हमलावरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश और एक साल पहले हुए निकाह का विवाद सामने आ रहा है। वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
मस्जिद से निकलते ही हमला, तौहीद अली की मौके पर मौत
घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव की है। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे, 45 वर्षीय तौहीद अली अपने बेटे जाहिद अली (22) के साथ नुरुल मदार मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे। जैसे ही वे मस्जिद से बाहर निकले, पहले से घात लगाए बैठे छह हमलावरों ने उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमले में तौहीद अली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
निकाह से उपजा विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला पारिवारिक रंजिश का नतीजा है। एक साल पहले दबीर नामक व्यक्ति की बेटी का निकाह जाहिद अली से हुआ था। लड़की ने जाहिद से शादी की जिद की थी, जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी और निकाह कराया गया।
मृतक तौहीद अली के भांजे मोहम्मद इकरार के मुताबिक, जाहिद इस निकाह के लिए तैयार नहीं था, लेकिन पंचायत के फैसले के बाद शादी करनी पड़ी। निकाह के कुछ समय बाद जाहिद दिल्ली चला गया, जबकि उसकी पत्नी मायके में ही रही। इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता गया और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया।
पहले भी मिल चुकी थी धमकी, तीन दिन पहले हमला हुआ था
मोहम्मद इकरार का दावा है कि तीन दिन पहले भी दबीर के बेटों ने तौहीद अली और जाहिद पर हमला किया था, लेकिन तब वे किसी तरह बच गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात दबीर और उसके बेटों - नाजिम, आजम, मुनाजिर, इकराम और एक अन्य साथी ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया।
गांव में तनाव, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
इस वारदात के बाद गांव में तनाव फैल गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने दबीर और उसके बेटों सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि मस्जिद के बाहर हुए इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। कुछ चश्मदीदों के बयान लिए गए हैं और आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में बढ़ाई गई पुलिस की तैनाती
वारदात के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
एक टिप्पणी भेजें