होली और जुमे पर प्रशासन सतर्क: बरेली में फ्लैग मार्च और सुरक्षा का विशेष बंदोबस्त
बरेली। प्रशासन ने आगामी त्योहारों—होली और जुमे—के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए हैं। बुधवार को मलूकपुर पुलिस चौकी से फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई, जो शहर के सभी संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, और एसएसपी अनुराग आर्य समेत पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और पीएसी के जवान इस अभियान में शामिल हुए।
एडीजी रमित शर्मा ने कहा, "प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी नागरिकों से शांति और उल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील की जाती है। असामाजिक तत्व किसी भी गलतफहमी में न रहें—सख्त कार्रवाई तय है।"
डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार को निकलने वाली राम बारात के लिए विशेष इंतजाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राम बारात के पूरे रूट पर फ्लैग मार्च निकाला गया है, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से इसमें शामिल हो सकें।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि 13 और 14 मार्च को जिले में 80 जुलूस और 2,900 स्थानों पर होलिका दहन के आयोजन होंगे। प्रशासन ने सुरक्षा बलों की तैनाती पूरी कर ली है ताकि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और लोग सुरक्षित तरीके से त्योहार मना सकें।
बरेली की होली, जो देशभर में मशहूर है, इस बार प्रशासन की व्यापक तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों के साथ और भी खास होगी।
एक टिप्पणी भेजें