पत्रकारों ने एसडीएम तृप्ति को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
बरेली। सीतापुर जनपद में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के विरोध में बुधवार को मीरगंज के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता को सौंपा। पत्रकारों ने मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।
पत्रकार सोनू गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार आज खुद असुरक्षित हैं।
इस दौरान पत्रकार हिन्दुस्तान ओमेन्द्र पुरी, ओमकार गंगवार, आदर्श दिवाकर, ऐप्जा के संरक्षक कर्णपाल सिंह गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता, महासचिव शारिफ़ हुसैन, सचिव लादेन मंसूरी (राजा साहब), सचिव त्रिलोकी पाल, राजू गंगवार, उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें