बरेली पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: अफीम तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, 5 तस्कर गिरफ्तार, 1 फरार
बरेली। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो अलग-अलग मामलों में बरेली पुलिस और एसटीएफ ने अफीम तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 7.5 किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
हाईवे पर सक्रिय तस्करों पर शिकंजा, 1.34 किलो अफीम बरामद
थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर ग्राम जरौल पुलिया के पास अफीम की डील करने वाले हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरेश (45) और सुनील (31), निवासी ग्राम सेरा, थाना दातागंज, जनपद बदायूं, को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1 किलो 34 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्हें यह अफीम अवनीश पुत्र ओमप्रकाश से मिली थी, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और उसकी तलाश जारी है। तस्करों का नेटवर्क हाईवे के ढाबों और होटलों के आसपास फैला हुआ था, जहां वे ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों को अफीम बेचते थे।
अंतर्राज्यीय गिरोह पर बड़ी चोट, 6.5 किलो अफीम जब्त
थाना बिथरी चैनपुर पुलिस और एसटीएफ बरेली यूनिट की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन में अंतर्राज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया। टीम ने छापेमारी कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 6.5 किलो अफीम जब्त की, जिसकी कीमत 65 लाख रुपये आंकी गई है।
अंतर्राज्यीय स्तर पर फैला था गिरोह
पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी, जो उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अफीम सप्लाई करता था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
एक टिप्पणी भेजें