आईजी बरेली ने जनसुनवाई में सुनीं शिकायतें, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
बरेली। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) परिक्षेत्र बरेली डॉ. राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को परिक्षेत्र कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया, जहां उन्होंने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समाधान निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके।
शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने भूमि विवाद, अपराध, पुलिस की निष्क्रियता, अवैध गतिविधियों और साइबर अपराध जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों की गंभीरता को समझते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें, जिससे फरियादियों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
पुलिस-जनता संवाद को मजबूत करने पर जोर
आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर जनसुनवाई प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जाए, ताकि लोगों को अपनी शिकायतों के लिए जिले तक न आना पड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस को आम जनता से जुड़े रहना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए।
लापरवाही व भ्रष्टाचार पर सख्त रुख
आईजी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई पुलिसकर्मी शिकायतों को अनदेखा करता है या निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस प्रशासन को जवाबदेह और पारदर्शी बनाया जाए, जिससे लोगों में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।
एक टिप्पणी भेजें