Bareilly में सनसनीखेज ठगी: देवी मां के दर्शन का झांसा देकर महिला को बनाया शिकार
बरेली। फरीदपुर में ठगों ने आस्था और श्रद्धा का फायदा उठाते हुए एक महिला को बड़ी चतुराई से लूटा। ठगों ने पहले हरिद्वार जाने का बहाना बनाया, फिर देवी मां के दर्शन का झांसा देकर महिला से लाखों के गहने और मोबाइल ठग लिए।
मंगलवार शाम को यह वारदात हुई, जब मोहल्ला कानून गोयान की देवकी देवी अपने घर लौट रही थीं। स्टेशन रोड के पास, दो अजनबी उनके पास पहुंचे और पानी मांगा। उनके मना करने पर, ठगों ने देवी मां की कृपा का हवाला देते हुए उन्हें विश्वास में लिया।
उन्होंने महिला से कहा कि अगर वह अपने कुंडल, चेन और मोबाइल को पर्स में रखकर उनके हाथ में दे दें, तो देवी मां के दर्शन होंगे और उनकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। देवकी देवी उनकी बातों में आ गईं और कीमती सामान ठगों को सौंप दिया।
"माता रानी के दर्शन का सपना दिखाकर ठग रफूचक्कर"
ठगों ने महिला को आंखें बंद कर कुछ कदम चलने और फिर पीछे मुड़कर देखने को कहा। जैसे ही महिला ने पीछे देखा, दोनों ठग वहां से फरार हो चुके थे। महिला का हल्के आसमानी रंग का टचस्क्रीन मोबाइल और लाखों के गहने लेकर ठग गायब हो गए।घबराई हुई महिला ने फरीदपुर थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ठगों की तलाश तेज कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें