भाजपा विधायक के बयान पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, कहा – "देश में नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है"
बरेली। बलिया के बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है। विधायक ने बलिया मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बनाने की मांग की थी, ताकि "हिंदू सुरक्षित रह सकें"। इस बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे नफरत फैलाने और समाज को बांटने की साजिश करार दिया है।
मौलाना शहाबुद्दीन की कड़ी प्रतिक्रिया
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि विधायक का बयान नासमझी, नादानी और अज्ञानता पर आधारित है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी धर्मों के लोग समान अधिकार के साथ रहते हैं। "अगर अस्पतालों में धर्म के आधार पर वार्ड बांटे जाएंगे, तो फिर क्या स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय भी हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बंट जाएंगे?" उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे बयान समाज में दूरियां बढ़ाने का काम करेंगे और देश की गंगा-जमुनी तहजीब को कमजोर करेंगे।
"विधायक को जनता का प्रतिनिधि बनकर सभी धर्मों के लोगों की बात करनी चाहिए"
मौलाना ने कहा कि विधायक का कर्तव्य सभी धर्मों के लोगों की भलाई के लिए काम करना होना चाहिए, न कि किसी एक संप्रदाय के खिलाफ नफरत फैलाना। उन्होंने कहा कि "आज भारत ही नहीं, दुनिया के कई मुस्लिम और ईसाई देशों में भी ऐसा कोई भेदभाव नहीं है। लेकिन हमारे देश में कुछ लोग जानबूझकर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं।"
विवादित बयान पर सियासी हलचल तेज
भाजपा विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कई विपक्षी नेताओं ने भी इसे सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाला बयान बताया है और इसकी निंदा की है।
"भारत सबका है, नफरत की राजनीति नहीं चलेगी"
मौलाना शहाबुद्दीन ने साफ कहा कि "इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक साथ रहते आए हैं और आगे भी रहेंगे। जो लोग इस एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वे कभी कामयाब नहीं होंगे।"
एक टिप्पणी भेजें