अब बरेली की सड़कों पर दौड़ेंगी ई-बाइक, सस्ता और प्रदूषण मुक्त सफर होगा आसान
बरेली। स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में बरेली एक और बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है। अब शहर की सड़कों, गली-मोहल्लों और बाजारों में ई-बाइकों की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और नगर निगम को पत्र भेजकर रूट निर्धारण और चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी मांगी है। इस योजना के तहत इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं, ताकि जल्द से जल्द सेवा को लागू किया जा सके।
बरेली में पहले से ही ई-बसें सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं, और अब ई-बाइक सेवा जुड़ने से यात्रियों को सस्ता, सुगम और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्प मिलेगा। इस पहल से प्रदूषण कम होगा, ट्रैफिक की समस्या घटेगी और लोगों को किफायती दरों पर परिवहन सुविधा मिलेगी।
पहले इन शहरों में शुरू होगी सेवा
पहले चरण में ई-बाइक सेवा बरेली, मुरादाबाद, आगरा, शाहजहांपुर, गोरखपुर और लखनऊ जैसे शहरों में शुरू की जाएगी। सफल संचालन के बाद इसे अन्य शहरों में भी विस्तार दिया जाएगा।
कैसे मिलेगी ई-बाइक की सुविधा?
एप आधारित बुकिंग सिस्टम: लोग मोबाइल ऐप के जरिए ई-बाइक बुक कर सकेंगे।
निर्धारित रूट और चार्जिंग स्टेशन: गली-मोहल्लों और प्रमुख बाजारों में इनका संचालन किया जाएगा।
किफायती किराया: कम खर्च में लोगों को सुगम परिवहन मिलेगा।
पर्यावरण के अनुकूल यात्रा: ई-बाइक इलेक्ट्रिक होने के कारण प्रदूषण मुक्त होंगी।
यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
शहर में ई-बाइक सेवा शुरू होने से ऑटो, टैक्सी और पेट्रोल वाहनों के किराए का बोझ कम होगा। यह सेवा खासतौर पर छोटी दूरी के यात्रियों, कॉलेज छात्रों, ऑफिस जाने वालों और बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगी।
परिवहन विभाग की क्या है योजना
परिवहन विभाग के अनुसार, "ई-बाइक सेवा शुरू करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। जैसे ही रूट और चार्जिंग स्टेशन को मंजूरी मिलेगी, सेवा शुरू कर दी जाएगी।"
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो जल्द ही बरेली की गलियों और बाजारों में ई-बाइकों का दौड़ना शुरू हो जाएगा, जिससे शहर को एक नई और स्मार्ट परिवहन सेवा मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें