होली की खुशियां मातम में बदली, ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बरेली। होली की खुशियां मनाने ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव गौंछ निवासी नरेंद्र कश्यप (26) अपनी ससुराल कुम्हरा (थाना इज्जतनगर, बरेली) होली खेलने जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही काल ने उसे अपना ग्रास बना लिया। रिठौरा में मैस्कॉट कॉलेज के पास उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि नरेंद्र सड़क पर उछलकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार पिंटू कश्यप और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए।
भीषण टक्कर से गूंजा इलाका, मौके पर ही तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिठौरा कस्बे के मोहल्ला काहरान निवासी पिंटू कश्यप अपने दोस्त अर्जुन के साथ पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नरेंद्र की बाइक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज धमाका हुआ और नरेंद्र उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रिठौरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घर में मचा कोहराम, पत्नी और मां बेहोश
होली के मौके पर हुई इस दुखद घटना से नरेंद्र के परिवार में कोहराम मच गया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां कांती देवी और पत्नी शारदा बेहोश हो गईं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। नरेंद्र के पिता राजू कश्यप ने बताया कि उनके पांच संतानों में नरेंद्र तीसरे नंबर का बेटा था। उन्होंने उसे होली पर घर रहने को कहा था, लेकिन वह ससुराल जाने के लिए बाइक लेकर निकल गया। कुछ देर बाद ही उसकी मौत की मनहूस खबर आ गई।
पिंटू की हालत नाजुक, इलाके में शोक की लहर
हादसे में घायल पिंटू कश्यप की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसे सिर और शरीर पर गहरी चोटें आई हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। होली की खुशियां मातम में बदल गईं, और परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें