News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पुलिस का पूर्व मुखबिर सोनू कालिया निकला बड़ा नशा तस्कर, 1248 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

पुलिस का पूर्व मुखबिर सोनू कालिया निकला बड़ा नशा तस्कर, 1248 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार


 बरेली। पुलिस ने गुरुवार को कुख्यात स्मैक तस्कर सोनू कालिया को 1248 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कभी पुलिस का मुखबिर रह चुका सोनू खुद नशा तस्करी के बड़े खेल में शामिल हो गया था। पहले वह पुलिस और तस्करों के बीच सेटिंग कराकर मोटी रकम कमाता था, लेकिन बाद में खुद इस धंधे में कूद पड़ा।

हाईवे पर ट्रक से खरीदी थी चरस, पुलिस को बताए कई नाम

पुलिस के अनुसार, कस्बा से रुकुमपुर जाने वाले मार्ग से सोनू को गिरफ्तार किया गया। उसने कबूला कि हाईवे पर एक ट्रक चालक से यह चरस खरीदी थी। पूछताछ में उसने कई शातिर तस्करों के नाम बताए हैं, जिससे पुलिस अब नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है।

तीन बार जा चुका है जेल, ऑडियो वायरल होने के बाद आया था चर्चा में

सोनू कालिया इससे पहले स्थानीय थाने से दो बार और मीरगंज थाने से एक बार स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। दो साल पहले उसका एक पुलिसकर्मी से 10 लाख के सौदे का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें बड़े अफसरों तक पैसे पहुंचाने का दावा किया गया था। इस मामले में सिपाही अमरदीप को जेल भेजा गया था, जबकि बाद में सोनू भी गिरफ्तार हुआ था। पुलिस ने तब उसका मकान भी गिरा दिया था।

नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कल्लू डॉन से कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक, सोनू कालिया का संबंध नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम के पति कल्लू डॉन से है। पहले वह एक अन्य पुलिस मुखबिर के साथ काम करता था, लेकिन उसकी हत्या के बाद वह कल्लू के गैंग में शामिल हो गया। कहा जा रहा है कि कल्लू आज भी उत्तराखंड से स्मैक तस्करी कराता है और सोनू उसके नेटवर्क को कुरतरा, रुकमपुर, धंतिया तक फैला चुका था। पुलिस अब कल्लू पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

बड़ी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सोनू कालिया की गिरफ्तारी से कई और तस्करों की जानकारी मिली है। पुलिस जल्द ही एक बड़े ऑपरेशन के जरिए नशे के इस खेल में शामिल अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई कर सकती है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें