बरेली: पूर्व सांसद के समर्थकों का टोल प्लाजा पर उत्पात, टोलकर्मी से मारपीट, वीडियो वायरल
बरेली। फरीदपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार दोपहर भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के काफिले को रोकना टोलकर्मी को भारी पड़ गया। गाड़ियों को वीआईपी लेन से निकालने से रोकने पर गुस्साए समर्थकों ने टोलकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने राइफल की बट से हमला भी किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
मंगलवार दोपहर करीब 12:45 बजे पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने समर्थकों के साथ बरेली से फरीदपुर जा रहे थे। जैसे ही काफिला फरीदपुर टोल प्लाजा पहुंचा, गाड़ियां वीआईपी लेन से निकलने लगीं। इस दौरान टोलकर्मी श्रेयांश उपाध्याय (निवासी नवाबगंज) ने गाड़ियों को रोककर जानकारी लेनी चाही।
बस यही बात समर्थकों को नागवार गुजरी। पहले उन्होंने टोलकर्मी से गाली-गलौज की, फिर देखते ही देखते लात-घूंसे बरसाने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि एक समर्थक ने राइफल की बट से हमला कर दिया।
पूर्व सांसद की मौजूदगी में हुआ हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धर्मेंद्र कश्यप मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों को रोकने की कोशिश नहीं की। समर्थकों के हमले से घायल टोलकर्मी किसी तरह जान बचाकर पीछे हटा। इस बीच, मारपीट का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
टोल प्रशासन करेगा कार्रवाई
फरीदपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक संजीव गुप्ता ने बताया कि घटना के वक्त वह मौजूद नहीं थे लेकिन उन्हें इस बारे में जानकारी मिल गई है। उन्होंने कहा, "मैं जल्द ही अधिकारियों से चर्चा करूंगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।"
क्या होगी अगली कार्रवाई?
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही पूर्व सांसद और उनके समर्थकों पर कानूनी शिकंजा कस सकता है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।बड़ा सवाल यह है कि कानून को हाथ में लेने वालों पर क्या सख्त कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
एक टिप्पणी भेजें