Bareilly होली पर दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद
बरेली। होली के त्योहार को देखते हुए शहर में गुरुवार सुबह 10 बजे से शुक्रवार रात 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर सख्ती बढ़ा दी है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
कहां-कहां रहेगा डायवर्जन?
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल के मुताबिक, शहर के परसाखेड़ा, बिलवा पुल, लालपुर कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे। पुलिस ने रूट डायवर्जन की पूरी तैयारी कर ली है, जिससे शहरवासियों को अनावश्यक जाम का सामना न करना पड़े।
किन मार्गों पर किया गया बदलाव?
दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें बदायूं जाना है → झुमका तिराहा - बड़ा बाइपास - नवदिया झादा - फरीदपुर - फतेहगंज पूर्वी - दातागंज - देवचरा - भमौरा के रास्ते भेजे जाएंगे।
नैनीताल और पीलीभीत से आने वाले वाहन, जिन्हें बदायूं जाना है → इन्हें भी यही मार्ग दिया गया है।
दिल्ली से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन → बड़ा बाइपास - झुमका - विलवा - विलयधाम - फतेहगंज पूर्वी के रास्ते भेजे जाएंगे।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन → फरीदपुर - रजऊ तिराहा - बड़ा बाइपास से डायवर्ट होंगे।
बदायूं से बरेली आने वाले वाहन → भमौरा - देवचरा - दातागंज - फतेहगंज पूर्वी - रजऊ तिराहा - ट्रांसपोर्ट नगर के रास्ते आ सकेंगे।
रोडवेज बसों के लिए भी नया रूट
बदायूं व लखनऊ से बरेली आने वाली बसें → रजऊ तिराहा से सेटेलाइट बस अड्डे तक आ सकेंगी।
दिल्ली से बरेली आने वाली बसें → मिनी बाइपास - इज्जतनगर - डेलापीर - सौ फुटा - सेटेलाइट बस अड्डा के रास्ते संचालित होंगी।
क्या करें शहरवासी
पुलिस ने अपील की है कि बेवजह वाहन लेकर न निकलें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। आवश्यक कार्य होने पर ही गाड़ियों का इस्तेमाल करें, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
होली के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों की जानकारी रखें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
एक टिप्पणी भेजें