नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में सफाई कर्मचारियों की गुंडागर्दी, सभासदों से अभद्रता और धमकी पर बवाल, अपर जिलाधिकारी से शिकायत
बरेली। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में सफाई कर्मचारियों की दबंगई चरम पर है। संविदा सफाई कर्मचारी अंकित कुमार और राज्य सफाई कर्मचारी राहुल द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह चौपट करने के साथ-साथ सभासदों और नगर पंचायत अध्यक्ष से अभद्रता, गाली-गलौज और धमकी देने की गंभीर शिकायतें सामने आई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इन कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारियों की यूनियन बनाकर जबरन सफाई नायक की भूमिका अपना ली है और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अन्य सफाई कर्मचारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि ये कर्मचारी सफाई कर्मियों को काम न करने, सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराने और सभासदों की बात न मानने के लिए उकसा रहे हैं।
सभासदों से बदसलूकी, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
नगर में गंदगी की शिकायत लेकर जब सभासद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, तो इन दबंग कर्मचारियों ने उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने की कोशिश की। सभासदों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए, तो आरोपित कर्मचारियों ने उन्हें एससी/एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
नगर पंचायत अध्यक्ष के आदेश की अवहेलना
नगर पंचायत अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी (EO) को इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। लेकिन EO द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, बल्कि इन्हें शह देकर नियम-विरुद्ध सफाई नायक बना दिया गया। इसके चलते इनकी दबंगई और बढ़ गई है।
सभासदों ने दी इस्तीफे और आमरण अनशन की चेतावनी
सभासदों ने इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होकर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इन दबंग कर्मचारियों को पद से नहीं हटाया गया और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा देकर आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।
नगर में लगातार बिगड़ती सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों की दबंगई से जनता में भी रोष है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है और नगर पंचायत की गरिमा को बचाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें