सपा सांसद की टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज क्षुव्ध,धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
बरेली। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा को लेकर विवादास्पद बयान दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने दामोदर पार्क में प्रदर्शन कर महासभा के अध्यक्ष सर्वेश्वर पाल सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सौपा। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज के गौरव महाराणा सांगा के प्रति सपा सांसद राम जी सुमन द्वारा अशोभनीय, आमर्यादित, असंसदीय टिप्पणी, गद्दार पर सम्पूर्ण समाज अक्रोशित एवं आहत होकर उचित कार्यवाही न की गयी तो महासभा सहित समस्त हिन्दू संगठन बृहद रूपसे धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने को विवश होगें। महासभा के अध्यक्ष सर्वेश्वर पाल सिंह ने कहा कि सपा सांसद राम जी सुमन का वक्तव्य सामप्रदायिक सद्भाव व जातीय उन्माद बढ़ाने वाला है, अक्षम्य अपराध की श्रेणी में है। अतसपा सांसद राम जी सुमन की सदस्यता समाप्त करके उचित कार्रवाई की जायें। इस दौरान जयवीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमित सिंह चौहान, रामकुमार सिंह चौहान, एमपी सिंह सहित काफी संख्या में महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें