बरेली में गलत वैक्सीन से पिल्ले की मौत, मेडिकल स्टोर पर हंगामा – मारपीट का वीडियो वायरल
50,000 रुपए की विदेशी नस्ल के पिल्ले की मौत पर बवाल, मेडिकल संचालक से भिड़े व्यापारी – लात-घूंसे और बेल्ट से हुई मारपीट
बरेली। थाना प्रेम नगर क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद मेडिकल स्टोर पर जमकर हंगामा हुआ। मंगलम बूट हाउस के व्यापारी विष्णु गुप्ता ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत और एक्सपायरी वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया, जिससे उनके 50,000 रुपए की कीमत वाले पुडल नस्ल के पिल्ले की जान चली गई। जब व्यापारी ने इस लापरवाही पर जवाब मांगा, तो मेडिकल संचालक और उसके स्टाफ के साथ विवाद इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे और बेल्ट तक चल गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गलत वैक्सीन बनी मासूम पिल्ले की मौत की वजह
व्यापारी विष्णु गुप्ता ने दो महीने पहले विदेशी पुडल नस्ल का पिल्ला खरीदा था। 17 मार्च को उन्होंने अपने पालतू जानवर के लिए सुभाष मेडिकल स्टोर से वैक्सीन लगवाई। मेडिकल संचालक ने अपने ही स्टोर से वैक्सीन लगाने की सलाह दी, लेकिन आरोप है कि वैक्सीन की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी।
वैक्सीन लगने के बाद पिल्ले की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। व्यापारी ने उसे दूसरे अस्पताल में दिखाया, तो डॉक्टरों ने बताया कि गलत वैक्सीन के कारण उसकी हालत बिगड़ी है। इलाज के बावजूद सोमवार शाम पिल्ले की मौत हो गई।
मेडिकल स्टोर पर हंगामा, लात-घूंसे और बेल्ट से मारपीट
पिल्ले की मौत से आक्रोशित विष्णु गुप्ता जब मेडिकल स्टोर पहुंचे, तो वहां मेडिकल संचालक की पत्नी से उनकी तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों और व्यापारी के बीच जमकर मारपीट हुई।
एक टिप्पणी भेजें