पूर्वोत्तर रेलवे ने आयोजित की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता, याँत्रिक (समाडी) और आरपीएफ ने दर्ज की शानदार जीत
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल में चल रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के मैच रोमांच से भरपूर रहे। रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड नंबर 04 पर खेले गए मुकाबलों में याँत्रिक (समाडी) और आर.पी.एफ. की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।
पहला मैच: याँत्रिक (समाडी) बनाम कार्मिक विभाग
पहले मैच में याँत्रिक (समाडी) की टीम ने कार्मिक विभाग को 5 विकेट से पराजित किया। कार्मिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 121 रन बनाए। विवेक कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए, जबकि अक्षत ने 15 रन का योगदान दिया।
याँत्रिक (समाडी) की ओर से भगवान ने 2 विकेट, जबकि शिखर दयाल, रामकेश मीणा, भीम कुमार और कमल ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी याँत्रिक (समाडी) टीम ने भीम कुमार (नाबाद 29 रन) और कप्तान शिखर दयाल (26 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 14.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कार्मिक विभाग की गेंदबाजी में कपिल कुमार ने 2 विकेट, जबकि दीपक पासवान और विवेक कुमार ने 1-1 विकेट लिया। "मैन ऑफ द मैच" का खिताब भीम कुमार को दिया गया।
दूसरा मैच: आर.पी.एफ. बनाम विद्युत विभाग
दूसरे मैच में आर.पी.एफ. टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विद्युत विभाग को 6 विकेट से हराया। विद्युत विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।
सौरभ ने 36 गेंदों में धमाकेदार 78 रन ठोके, जबकि मुकुल शुक्ला ने 39 रन बनाए।
आर.पी.एफ. की गेंदबाजी में वीरेंद्र यादव ने 2 विकेट, जबकि केदारमल यादव, संदीप भारती और दीपेंद्र ने 1-1 विकेट लिया।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.पी.एफ. टीम ने कप्तान केदारमल यादव (17 गेंदों में 43 रन), गोपाल भंडारी (19 गेंदों में 43 रन) और वीरेंद्र यादव (नाबाद 30 रन) की शानदार पारियों की मदद से 13.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विद्युत विभाग की गेंदबाजी में आकाश कुमार सिंह ने 2 विकेट, जबकि मुकुल शुक्ला और निर्देश ने 1-1 विकेट लिया।"मैन ऑफ द मैच" का खिताब ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले वीरेंद्र यादव को मिला।
मैच संचालन और उपस्थित गणमान्य
मैच के दौरान शरद फर्नांडीस, शैलेश वर्मा, आकाश कुमार और शिव राठी ने अंपायरिंग की। स्कोरिंग की जिम्मेदारी आकाश ने निभाई, जबकि कमेंट्री तरुण और दीपक ने की।
इस मौके पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री संदीप सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) राजकुमार, सी.डी.ओ. कासगंज शिखर दयाल, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी बबलू समेत कई गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
आने वाले मुकाबले
प्रतियोगिता के अगले दौर में कल, 26 मार्च 2025 को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे:
1. प्रातः 07:30 बजे - ऑपरेशन्स बनाम लोको शेड
2. प्रातः 10:30 बजे - याँत्रिक (समाडी) बनाम विद्युत विभाग
एक टिप्पणी भेजें