नाले में मिला लापता युवक का शव, परिजनों का हंगामा, हत्या की आशंका
बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के पनवड़िया गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के पास नाले में 30 वर्षीय विनोद का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
विनोद के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आंवला-बदायूं मार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीखा विरोध किया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
संपत्ति विवाद और हत्या की आशंका
परिजनों के अनुसार, विनोद नौ दिन पहले लापता हो गए थे। उनकी पत्नी ने 14 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विनोद के पास उनके पिता और दो अविवाहित चाचा की संपत्ति थी, जिसे लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस की जांच जारी
आंवला थाना पुलिस और सीओ नितिन कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें