बरेली: विजिलेंस टीम का छापा, लाइनमैन के घर से 98 बिजली मीटर बरामद, बड़ी गड़बड़ी का खुलासा
बरेली। फरीदपुर में विजिलेंस टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संविदा लाइनमैन के घर पर छापा मारा। छापेमारी में बिजली के 98 मीटर बरामद किए गए, जिनमें से ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से संबंधित थे। टीम ने इसे बिजली मीटर की रीडिंग और सीलिंग में गड़बड़ी के बड़े घोटाले के तौर पर चिन्हित किया है।
रीडिंग घोटाले का पर्दाफाश
सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने जानकारी दी कि संविदाकर्मी 5,000 रुपये लेकर मीटर की रीडिंग और सीलिंग में हेरफेर करता था। इस षड्यंत्र में एक एक्सईएन, दो एसडीई, और दो जेई समेत करीब 20 कर्मचारी शामिल थे।
फैक्टरियों के बिल में छेड़छाड़ का खुलासा
जांच टीम के मुताबिक, फैक्ट्री मालिकों की मिलीभगत से मीटर की स्पीड और रीडिंग में बदलाव किया जाता था। इसके बाद मीटर को लैब में जांच के लिए भेजा जाता, जिससे लाखों का बिल घटकर हजारों में आ जाता था।
जांच और कार्रवाई के आदेश
मुख्य अभियंता ब्रह्मपाल सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी कमेटी का गठन किया है। विजिलेंस और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें