News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

25 मार्च को मुख्यमंत्री करेंगे अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, श्रमिकों के मेधावी बच्चों को मिलेगा सुनहरा भविष्य

25 मार्च को मुख्यमंत्री करेंगे अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, श्रमिकों के मेधावी बच्चों को मिलेगा सुनहरा भविष्य


बरेली।
नवाबगंज क्षेत्र के अधकटा नजराना गांव में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जो श्रमिक परिवारों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।  

71 करोड़ रुपये की लागत, विश्वस्तरीय सुविधाएं

15 एकड़ भूमि पर 71 करोड़ रुपये की लागत से बना यह विद्यालय 1,000 छात्रों के रहने और पढ़ाई की सुविधा प्रदान करता है। यहां 500 बालक और 500 बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाए गए हैं। इस सत्र के लिए छठवीं और नौंवीं कक्षा में 280 विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया है।

श्रम मंत्री ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

गुरुवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर और प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने विद्यालय का निरीक्षण किया। छात्रावास, भोजनालय और सभागार के साथ-साथ छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया का भी जायजा लिया गया। 

मुख्यमंत्री का संभावित दौरा और तैयारियां 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिले में तैयारियां तेज हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं 23 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुंसिफ कोर्ट में जनसभा और मिनी स्टेडियम में हेलिपैड की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया है।

आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात भी जल्द

रामगंगानगर योजना में बीडीए द्वारा आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण भी शुरू किया जा रहा है। तकनीकी मूल्यांकन के बाद निर्माण कार्य को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

श्रमिक परिवारों के बच्चों को मिलेगा लाभ

अटल आवासीय विद्यालय श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों के लिए शिक्षा का नया द्वार खोलेगा। यह परियोजना राज्य सरकार की शिक्षा में समानता और गुणवत्ता लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें