बरेली पुलिस ने खंडहर में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार
बरेली। जिले की थाना कैण्ट पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।
खंडहर में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना कैण्ट क्षेत्र के नकटिया इलाके में स्थित एक खंडहर में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और हथियार बना रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुछ के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है:
1. राजेश (26 वर्ष) – निवासी कालीबाड़ी, थाना बारादरी, बरेली
2. राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा (30 वर्ष) – निवासी कालीबाड़ी, थाना बारादरी, बरेली
3. आकाश (27 वर्ष) – निवासी कालीबाड़ी, थाना बारादरी, बरेली
4. अभिषेक (22 वर्ष) – निवासी कालीबाड़ी, थाना बारादरी, बरेली
5. अक्षय (26 वर्ष) – निवासी फालतूगंज, थाना बारादरी, बरेली
6. प्रेम कच्छू उर्फ किच्छू (22 वर्ष) – निवासी फालतूगंज, थाना बारादरी, बरेली
बरामद हथियार और उपकरण
पुलिस ने मौके से तीन देशी बंदूकें, दो तमंचे, तीन अर्धनिर्मित तमंचे, 37 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई औजार बरामद किए हैं।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। विशेष रूप से राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, महामारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत पहले भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
थाना कैण्ट पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों की सप्लाई कहां की जा रही थी और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
इस कार्रवाई में थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक मोहित चौधरी, उपनिरीक्षक पवन कुमार, और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें