बरेली में जंगली कुत्तों का कहर: दो मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला, इलाके में दहशत
बरेली। शहर और देहात में जंगली कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाओं में बिशारतगंज क्षेत्र के दो मासूम बच्चे इन खतरनाक हमलों का शिकार हो गए, जिससे पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है।
पहला हमला: 4 वर्षीय सुशील बाबू पर हमला
शाहजहांपुर जिले के हुलासनगर निवासी सीमा अपने पति और 4 वर्षीय बेटे सुशील बाबू उर्फ छोटू के साथ मायके आई थीं। मंगलवार को ढाका गांव में छोटू गली में खेल रहा था कि अचानक एक जंगली कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने सीधे उसके चेहरे पर काट लिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने किसी तरह उसे बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
दूसरा हमला: 7 वर्षीय अथर घायल
इसी तरह, अखा गांव के 7 वर्षीय अथर अपने घर के बाहर खेल रहे थे, जब एक जंगली कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उनके पैर पर काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया और अथर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इलाके में दहशत, प्रशासन से मदद की गुहार
लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीणों में भय और गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन जंगली कुत्तों से निजात दिलाई जाए, ताकि और किसी मासूम की जान न जाए।
एक टिप्पणी भेजें