त्योहारों को देखते हुए आईजी बरेली के सख्त निर्देश – सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ेगी, कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर
बरेली। आगामी रमज़ान और होली के त्योहारों के मद्देनजर बरेली परिक्षेत्र के आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक उच्चस्तरीय बैठक में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और डिजिटल वालंटियर्स की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया। बैठक में परिक्षेत्र के सभी जनपदों की मीडिया सेल से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
आईजी ने स्पष्ट किया कि फर्जी खबरों, अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता होगी, जिसके लिए सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी जरूरी है।
सख्त निगरानी और सतर्कता के निर्देश
आईजी ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, वीडियो या अफवाहों को तुरंत ट्रैक किया जाए और उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए। डिजिटल वालंटियर्स और पुलिस साइबर सेल मिलकर फर्जी खबरों को रोकने और सही जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम करें।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या विवादित पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। त्योहारों पर प्रमुख धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए ताकि शांति और सुरक्षा बनी रहे।
जनता से पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है। अगर कोई व्यक्ति भ्रामक जानकारी फैलाता है या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
आईजी ने कहा, "रमज़ान और होली दोनों ही आपसी भाईचारे और सद्भाव के प्रतीक हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इन्हें शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें।"
शहर में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस अलर्ट पर
त्योहारों को देखते हुए बरेली समेत पूरे परिक्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें