ननदोई ने किया दुष्कर्म का प्रयास, विवाहिता ने ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप
बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति, सास और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। मार्च 2024 में उसके ननदोई ने घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब उसने इस घटना की शिकायत अपने पति और सास से की, तो उल्टा उसी को दोषी ठहराकर चुप रहने की धमकी दी गई।
दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 2021 में हुई थी। शादी में मायके वालों ने लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे और बाइक की मांग करने लगे। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार शुरू कर दिया गया।महिला ने बताया कि पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था। सास ताने मारती और भूखा-प्यासा रखने की सजा देती थी।ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए दबाव बनाते रहे।
ननदोई ने की जबरदस्ती, विरोध करने पर घर से निकाला
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मार्च 2024 में एक दिन जब वह घर में अकेली थी, तो उसका ननदोई जबरदस्ती करने के इरादे से उसके पास आ गया। जब उसने विरोध किया और शोर मचाने लगी, तो किसी तरह जान बचाकर छत की ओर भागी। बाद में जब उसने इस घटना की शिकायत पति और सास से की, तो उन्होंने उसे ही झूठा और बदचलन करार देकर चुप रहने को कहा।
कुछ ही दिनों बाद, पति ने धोखे से उसे मायके छोड़ दिया और कहा कि अब वह उसे अपने घर में नहीं रखेगा। परिजनों और रिश्तेदारों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुरालवालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने इस मामले में थाना सुभाषनगर में पति, सास, ननदोई और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें