कश्यप समाज सेवा समिति की प्रथम बैठक संपन्न, 5 अप्रैल को व्यापारी सम्मेलन आयोजन पर चर्चा
बरेली। कश्यप समाज सेवा समिति (रजिo) की प्रथम बैठक जिला कार्यालय, काँधरपुर में संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए एवं समिति के आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से 5 अप्रैल को महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर कश्यप समाज व्यापारी सम्मेलन आयोजित करने के संबंध में चर्चा हुई। समिति के संरक्षक शिवचरण कश्यप ने सभी इकाइयों को निर्देशित किया कि वे इस आयोजन की सफलता के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएँ और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाएँ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवोकेट संत कुमार कश्यप ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव द्रोण कश्यप ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रामदास कश्यप, राजवीर कश्यप, विशाल कश्यप, कोषाध्यक्ष नवीन कश्यप, टीकाराम कश्यप, संजीव कश्यप, आदित्य कश्यप, जयपाल कश्यप, शिवम कश्यप, ऋषि कश्यप, ओमवीर कश्यप, एडवोकेट रंजीत कश्यप सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सदस्यों ने आगामी व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
एक टिप्पणी भेजें