News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly होली से पहले 400 एटीएम में डाले जाएंगे 50 करोड़ रुपये, 13 और 14 मार्च को बैंक बंद

Bareilly होली से पहले 400 एटीएम में डाले जाएंगे 50 करोड़ रुपये, 13 और 14 मार्च को बैंक बंद


बरेली।
होली पर ग्राहकों को नकदी की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बैंकों ने कमर कस ली है। जिलेभर में 12 मार्च तक 400 एटीएम में 50 करोड़ रुपये डाले जाएंगे, ताकि त्योहार की खरीदारी और जरूरतों के लिए पर्याप्त नकदी उपलब्ध रहे।

होली पर नकदी की किल्लत नहीं होगी

होली जैसे बड़े त्योहार पर आमतौर पर नकदी की मांग बढ़ जाती है, जिससे कई बार एटीएम खाली हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, बैंक अधिकारी और कैश लोडिंग एजेंसियां पहले से तैयारी कर रही हैं। आमतौर पर बैंक हर महीने एटीएम में करीब 25 करोड़ रुपये डालते हैं, लेकिन इस बार त्योहार को देखते हुए इसे दोगुना यानी 50 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

कैश लोडिंग एजेंसियों को मिले विशेष निर्देश

बैंकों ने सुनिश्चित किया है कि होली की छुट्टियों के दौरान भी एटीएम खाली न हों। इसके लिए कैश डालने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे जरूरत पड़ने पर अवकाश के दिनों में भी एटीएम में नकदी भरें।

होली पर दो दिन बैंक रहेंगे बंद

होली के अवसर पर 13 और 14 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे पहले ही जरूरी नकदी की व्यवस्था कर लें, ताकि त्योहार के दौरान कोई परेशानी न हो।

ग्राहकों के लिए राहत की खबर

बैंकों के इस फैसले से उन ग्राहकों को राहत मिलेगी जो होली की खरीदारी के लिए नकदी पर निर्भर रहते हैं। बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस बार त्योहार पर किसी भी ग्राहक को नकदी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

त्योहार की खुशियों में बाधा न आए

होली खुशियों और रंगों का त्योहार है, और इसे बिना किसी चिंता के मनाने के लिए नकदी की उपलब्धता बेहद जरूरी है। बैंक प्रशासन और नकदी प्रबंधन एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही हैं, ताकि त्योहार के रंग फीके न पड़ें।

बैंकों की अपील: पहले से कर लें नकदी का इंतजाम

हालांकि बैंक और एटीएम में नकदी की पूरी व्यवस्था की जा रही है, लेकिन ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे होली से पहले ही अपनी जरूरत के अनुसार नकदी निकाल लें। त्योहार की व्यस्तता में बैंकिंग सेवाओं पर निर्भरता कम रखने से अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है।तो इस बार होली की मस्ती में कोई रुकावट नहीं होगी! बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह तैयार हैं, अब बस आपका इंतजार है—रंगों से सराबोर इस त्योहार को खुलकर मनाने का!

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें