लापता किसान का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, आत्महत्या की आशंका
बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र में एक किसान का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक किसान संजीव कुमार (40) बुधवार को अचानक घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह उनका शव गांव बीजामऊ के पास जंगल में एक जामुन के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
परिवार में छाया मातम
संजीव कुमार के परिवार में उनकी पत्नी सुमन और दो बेटे—संचित (10 वर्ष) और ऋषि (8 वर्ष) हैं। पत्नी सुमन के मुताबिक, संजीव पिछले कुछ दिनों से गहरे अवसाद में थे और बेहद शांत रहने लगे थे। हालांकि, उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
पुलिस कर रही जांच
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संजीव कुमार ने गमछे के सहारे फांसी लगाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
गांव में शोक की लहर
संजीव कुमार की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वह मेहनती किसान थे और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह थी।
एक टिप्पणी भेजें