News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

समाजवादी पार्टी मीरगंज विधानसभा के होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

समाजवादी पार्टी मीरगंज विधानसभा के होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब


बरेली।
मीरगंज एक बारात घर में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गंगवार ने की मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप रहे संचालन जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता ने किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जनता की नब्ज़ को टटोला तथा इसी बहाने पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया। समाजवादी पार्टी के होली मिलन समारोह में उमड़े जन समुदाय को देखकर ऐसा लगा मानो समाजवादी पार्टी पीडीए पंचायतों के सहारे जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं, तथा आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में अपना दम ख़म दिखायेगी। होली मिलन के दौरान जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप कहां की जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है। आने वाला समय निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी का है। 

जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा युवा अब हम लोगे के साथ और वो पूरी तरह से समझ चुका है बीजेपी ने उन्हें रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा की समाजवादी पार्टी पीडीए को एकजुट कर रही है, भाजपा की करनी और कथनी में बड़ा अंतर है। जनता को समाजवादी पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। इस दौरान सुरेन्द्र सोनकर, रणवीर सिंह जाटव, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता, स्मिता यादव, जितेन्द्र मुंडे, उषा यादव, अंकित बाल्मीकि, रामसेवक प्रजापति, सैय्यद फरहान अली, अविनाश मिश्रा, बृजेश आजाद, जितेन्द्र सविता, प्रशांत यादव, संजीव कश्यप, जावेद गद्दी, अम्बरीष यादव, शिवम सक्सेना, सम्राट अनुज मौर्य, मृदुल कांत तिवारी, नन्दराम वर्मा, सिंटू पाठक, प्रेमपाल राजपूत, श्यामलाल मौर्य, मुकेश यादव, राम बहादुर लोधी, तुलाराम वर्मा, कांति देवी वर्मा, रामकिशोर राठौर, छेदा लाल राठौर, तोताराम कश्यप, धर्मपाल कश्यप, वीरपाल सागर, प्रताप सागर, भानु कश्यप, चंद्रपाल मौर्य, एडवोकेट नावेद खान, तेजपाल सागर आदि मौजूद रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें