बरेली विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: दो अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की प्रवर्तन टीम ने आज थाना कैंट क्षेत्र में दो अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। ये कॉलोनियां बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के विकसित की जा रही थीं, जिससे शहरी विकास नियमों का उल्लंघन हो रहा था।
इन अवैध कालोनियों पर हुई कार्रवाई
1. ग्राम चौबारी, थाना कैंट:
इस क्षेत्र में लगभग 4000 वर्गमीटर जमीन पर बिना अनुमति के सड़क, नाली और भूखंडों का चिन्हांकन किया जा रहा था।यह निर्माण वीरेंद्र पाल द्वारा कराया जा रहा था।
2. दूरदर्शन केंद्र के पास, लाल फाटक, थाना कैंट:
यहां 5000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग और सड़क निर्माण किया गया था। इस निर्माण में गजेंद्र पटेल, सुलेमान खां और अब्दुल की संलिप्तता पाई गई।
बरेली विकास प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत यह कार्रवाई की। प्रवर्तन टीम में अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम, रमन अग्रवाल और सहायक अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
आम नागरिकों के लिए चेतावनी
बरेली विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृत मानचित्र के प्लॉटिंग या निर्माण पूरी तरह अवैध है। भविष्य में किसी भी परेशानी से बचने के लिए भवन या भूखंड खरीदने से पहले उसकी स्वीकृति की जांच करना आवश्यक है।
एक टिप्पणी भेजें