बरेली में पुलिस मुठभेड़: इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
बरेली। बरेली जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल दो संदिग्ध हाईवे की ओर बढ़ रहे हैं। इस सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें शेर सिंह उर्फ शेरा नामक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, राहुल शर्मा उर्फ टीनू नाम का दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
अवैध हथियार और नकदी बरामद
पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, नकदी और सोने की बालियां बरामद की गई हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शेरा पर हत्या और आर्म्स एक्ट समेत छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस कर रही फरार बदमाश की तलाश
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम ने बदमाश के फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें