दबंगों का कहर: हथियारों से लैस गुंडों ने घर पर बोला धावा, मारपीट, लूटपाट और कब्जे की कोशिश
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक परिवार पर दबंगों का आतंक टूटा। घर पर हमला कर दबंगों ने जमकर लूटपाट की, मारपीट की और कब्जे की कोशिश की। घटना के बावजूद पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया, जिससे पीड़ित परिवार ने एसपी सिटी मानुष पारीक से न्याय की गुहार लगाई है।
बंदूक और हथौड़ों से लैस थे आरोपी, ताला तोड़कर घुसे घर में
पीड़ित के अनुसार, 5 मार्च को शाम 4 बजे नरेंद्र कुमार उर्फ हरिओम, प्रफुल्ल कुमार, आलोक पटेल, महेश चंद्र, जितेंद्र प्रसाद, राम बहादुर, विकास पटेल, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र अवस्थी समेत कई लोग लाठी-डंडों, हथौड़ों और बंदूकों से लैस होकर उसके घर पर पहुंचे। आरोप है कि कांस्टेबल मोहम्मद कामिल की मदद से आरोपियों ने गेट का ताला तोड़ा और घर में घुसकर उत्पात मचाया।
महिला से बदसलूकी, परिवार पर जानलेवा हमला
हमलावरों ने घर में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की गई और दोनों पर जानलेवा हमला किया गया। लाठी-डंडों से पीटने के कारण परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैमरे में कैद हुई दबंगई, लूटपाट कर हुए फरार
घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई। फुटेज के अनुसार, आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आए थे और जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने घर में रखे सोने के जेवर, तीन कुंटल लाटा और अन्य कीमती सामान लूट लिया।
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, अब न्याय की आस
पीड़ित ने चौकी अहलादपुर, थाना इज्जतनगर और अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। मजबूर होकर परिवार ने एसपी सिटी मानुष पारीक से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
एसपी सिटी का आश्वासन, दबंगों पर होगी कार्रवाई
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी गंभीर घटना के बावजूद अब तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई।
एक टिप्पणी भेजें