लोन पर खरीदी गाड़ी को किया गायब, बैंक के 2.5 लाख रुपए डकारे
बिजनेश मैनेजर ने दर्ज कराई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
बरेली। मिनी बाईपास, रामपुर रोड स्थित चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर कौशल किशोर शर्मा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके अनुसार, धनपाल डी और उनकी बेटी शशी एस ने मिलकर एक बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, धनपाल डी ने 8 अक्टूबर 2022 को कंपनी से₹5,79,000 रुपए का ऑटो लोन लिया था, जिसके बदले उन्होंने एक वाहन (UP 25 DQ-0644) की आरसी पर हाईपरचेज़ चढ़ाया था। लेकिन लोन की किश्तें भरने के बजाय, उन्होंने अब तक सिर्फ 82,058 रुपए ही जमा किए, जबकि 2,52,823 रुपए की रकम बकाया रह गई।
गाड़ी गायब, कंपनी के हाथ खाली
जब कंपनी ने बकाया लोन वसूलने के लिए वाहन ट्रैक करने की कोशिश की, तो पता चला कि गाड़ी का कोई अता-पता नहीं है।ऋण ग्रहीताओं ने गाड़ी को खुर्द-बुर्द कर दिया और उसे गायब कर दिया।
हम ऐसे ही गाड़ियाँ लेकर गायब कर देते हैं
जब कंपनी के अधिकारी कर्जदारों के घर पहुंचे और गाड़ी व लोन चुकाने की बात की, तो उन्होंने बेशर्मी से जवाब दिया – "हम इसी तरह लोन लेकर गाड़ियाँ गायब कर देते हैं।यह सुनते ही कंपनी के अधिकारियों के होश उड़ गए।
पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट, कोर्ट पहुंचा मामला
कंपनी के अधिकारियों ने पहले थाना बारादरी में इस मामले की शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 13 सितंबर 2024 को रजिस्टर्ड डाक से भी रिपोर्ट भेजी गई, फिर भी पुलिस ने चुप्पी साध ली। जब मामला बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा, तब भी कार्रवाई नहीं हुई।
आखिरकार, थक-हार कर कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय से बारादरी थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने की गुहार लगाई। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एक टिप्पणी भेजें