Bareilly: पंडित सुशील पाठक ने की अबू आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
बरेली। महाराष्ट्र के सपा नेता व विधायक अबू आजमी के बयान पर विवाद थम नहीं रहा है। हिंदू संगठनों के लोग सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बरेली के सर्वदेव साईं मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने कहा कि अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। साथ ही, अबू आजमी के बयान का समर्थन करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की। पंडित सुशील पाठक ने कहा कि औरंगजेब ने हजारों हिंदुओं की हत्या की थी। ब्राह्मणों के जनेऊ जलवाए थे और सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा था। ऐसे व्यक्ति की तारीफ करना देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि अबू आजमी की विधानसभा सदस्यता रद्द करनी चाहिए और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सुशील पाठक ने कहा कि अबू आजमी के बयान का समर्थन करने वाले मौलानाओं के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर तारीफ करनी है तो अशफाक उल्ला खां की तारीफ करनी चाहिए। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
बता दें कि आजमी ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'सारा गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए...औरंगजेब क्रूर नहीं था।' एक समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में सपा नेता ने कहा था, 'मैंने औरंगजेब के बारे में जितना पढ़ा है, उसने कभी भी जनता का पैसा अपने लिए नहीं लिया, उसका शासन बर्मा (वर्तमान म्यांमार) तक फैला हुआ था, उस समय देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह एक महान प्रशासक थे, उसकी सेना में कई हिंदू कमांडर थे।'
एक टिप्पणी भेजें