Bareilly किरायेदार ने ही उड़ाए लाखों के गहने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली। मकान मालिक के घर से लाखों रुपये के सोने के गहने चोरी करने वाला किरायेदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके पास से चोरी किए गए सभी गहने बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इज्जतनगर के अशोक विहार निवासी हरीश बाबू ने 24 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से लगभग छह लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। उन्होंने संदेह जताया कि चोरी में उनके किरायेदारों में से कोई शामिल हो सकता है।
पुलिस जांच में खुलासा
पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो शक की सुई मियांऊ गांव, थाना अलापुर, बदायूं निवासी मयंक कुमार पर गई, जो कुछ समय पहले तक उसी मकान में किरायेदार था। पुलिस को सूचना मिली कि वह डेलापीर चौराहे पर मौजूद है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कबूली चोरी
गिरफ्तारी के बाद मयंक ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही मकान मालिक के घर से गहने चोरी किए थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए सभी आभूषण बरामद कर लिए, जिसने दो सोने की चूड़ियां, तीन महिलाओं की अंगूठियां,दो पुरुषों की अंगूठियां, दो मंगलसूत्र,एक टीका,दो जोड़ी छोटी बालियां, एक जोड़ी बड़ी बालियां,दो सोने की चेन,एक ओम पेंडेंट,एक सोने का सिक्का, एक सोने का दाना शामिल है।
गिरफ्तारी के बाद भेजा गया जेल
पुलिस के अनुसार, चोरी हुए गहनों की कुल कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी मयंक कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल
भेज दिया है। मामले की आगे जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें