अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 व 10 अप्रैल को, 3 अप्रैल तक होंगे पंजीकरण
बरेली। श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी (रजि.) द्वारा अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 अप्रैल को दि कुबेर होटल, मिनी बाईपास रोड, कर्मचारी नगर पुलिस चौकी के सामने किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर श्री राम कॉम्प्लेक्स स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सम्मेलन की प्रगति एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
250 युवक-युवतियों का अब तक हुआ पंजीकरण
संरक्षक अजय अग्रवाल और अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए यह सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है और इस बार भी समाज के युवाओं को आदर्श जीवनसाथी चुनने का अवसर मिलेगा। पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, और इच्छुक युवक-युवतियां 3 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
परिचय सम्मेलन संयोजक सुधीर अग्रवाल और मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि अब तक 250 युवक-युवतियों का पंजीकरण किया जा चुका है, और आगे भी पंजीकरण जारी रहेगा।
बैठक में वरिष्ठ अग्रवाल समाजबंधुओं की उपस्थिति
बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से संरक्षक अजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट, अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, महामंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), राजकुमार अग्रवाल (सर्राफ), मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार अग्रवाल एडवोकेट, प्रदीप अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कमल कुमार गोयल, देवेश अग्रवाल और पराग अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में अग्रवाल समाजबंधु उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका पर चर्चा की और इसे समाज के युवाओं के लिए सफल एवं लाभकारी आयोजन बनाने का संकल्प लिया।
एक टिप्पणी भेजें