News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

बरेली: मकान में फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या, सात महीने का बच्चा घर में अकेला रोता मिला

बरेली: मकान में फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या, सात महीने का बच्चा घर में अकेला रोता मिला


बरेली।
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के ईश्वरी भवन में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 23 वर्षीय अंजलि पाल ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उनका सात महीने का मासूम बच्चा घर में अकेला था और लगातार रो रहा था।

बच्चे के रोने की आवाज सुनकर हुआ खुलासा

सोमवार दोपहर जब बच्चे के रोने की आवाजें लगातार आती रहीं, तो नीचे रहने वाली किरायेदार महिला को अनहोनी का शक हुआ। जब उसने ऊपर जाकर देखा, तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर मकान मालिक अभय कुमार को सूचना दी गई, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख सब हैरान रह गए—अंजलि पाल का शव अलमारी के दरवाजे की कुंडी से लटक रहा था।

पति रेलवे में असिस्टेंट ड्राइवर, ड्यूटी पर था बाहर

अंजलि के पति नरेंद्र पाल रेलवे में असिस्टेंट ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं। घटना के समय वे ट्रेन लेकर कासगंज की ओर निकले थे। जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली, वे तुरंत वापस लौट आए।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच

सूचना मिलने पर थाना सुभाष नगर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

मायकेवालों को दी गई सूचना, इलाके में शोक की लहर

पुलिस ने मृतका के मायकेवालों को सूचना दे दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। पड़ोसियों का कहना है कि अंजलि मिलनसार स्वभाव की थी और परिवारिक कलह जैसी कोई बात नजर नहीं आई थी। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें