बिना हेलमेट पेट्रोल देने के बदले मांगे 70 रुपये, विरोध करने पर किशोरों को बंधक बनाकर पीटा
बरेली। कानून के नाम पर मनमानी करने वाले पेट्रोल पंप कर्मचारियों की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। हेलमेट न होने की वजह से पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने बाइक सवार किशोरों से 50 रुपये के बजाय 70 रुपये मांगे। जब किशोरों ने इसका विरोध किया, तो पंप मालिक और उसके कर्मचारियों ने उन्हें बंधक बना लिया और बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के किशनपुर पेट्रोल पंप की है। पीड़ित किशोर अपने गांव के ही दोस्त के साथ शनिवार शाम नरियावल जा रहा था। रास्ते में उन्होंने बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल डलवाया और भुगतान करने लगे। लेकिन पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने हेलमेट न होने की बात कहकर 70 रुपये मांगे। इस पर बहस शुरू हो गई और मामला बढ़ गया।
कुछ ही देर में पंप मालिक जसवीर सिंह, मैनेजर विशाल, सेल्समैन शेर सिंह, रोहित, रवि, कमलेश समेत अन्य लोगों ने किशोरों को जबरन केबिन में बंद कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान एक व्यक्ति केबिन के दरवाजे पर बंदूक लिए खड़ा रहा, जबकि अंदर किशोरों की बर्बर पिटाई की गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने बिथरी चैनपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरों को बंधनमुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पेट्रोल पंप मालिक समेत छह नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पेट्रोल पंप पर नियम के नाम पर गुंडागर्दी
हेलमेट को लेकर सरकार की सख्ती तो सही है, लेकिन नियमों की आड़ में ग्राहकों से जबरन वसूली और हिंसा करना पूरी तरह गैरकानूनी है। यह घटना पेट्रोल पंप कर्मियों की गुंडागर्दी को उजागर करती है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें