अवैध अफीम तस्करी का भंडाफोड़: 3.488 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
बरेली। आंवला पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3 किलो 488 ग्राम अवैध अफीम, एक मोबाइल फोन, एक बाइक, ₹15,300 नकद और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
ऐसे हुई तस्कर की गिरफ्तारी
एनटीएफ यूनिट को दो दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि इस्लाम अली नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर अफीम की तस्करी करता है। सत्यापन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी आंवला-सिरौली रोड पर मोटरसाइकिल से अफीम की सप्लाई करने जा रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई।
मंगलवार रात, पुलिस टीम ने गंगा सिंह वर्मा की रेता-बजरी की दुकान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को थैले के साथ खड़े देखा। मुखबिर की निशानदेही पर जब पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली, तो उसके पास से तीन पारदर्शी पैकेटों में कुल 3.488 किलो अफीम बरामद हुई।
झारखंड से खरीदकर लाया था अफीम
पूछताछ में आरोपी इस्लाम अली पुत्र इस्माइल अली, निवासी मऊ चंदपुर, थाना आंवला ने बताया कि वह अपने साथी कय्यूम के साथ मिलकर यह अफीम बदायूं रेलवे स्टेशन से झारखंड के किसी तस्कर से खरीदकर लाया था। पुलिस अब उसके साथी कय्यूम और अन्य तस्करों की तलाश कर रही है।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं और इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस अब तस्कर के नेटवर्क की जांच में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें