युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका CCTV फुटेज में मारपीट का वीडियो आया सामने
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवती बरेली के प्रेमनगर स्थित राजेंद्र नगर में जॉकी ऑफिस में कार्यरत थी। परिजनों का आरोप है कि ऑफिस में उसके साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के CCTV फुटेज सामने आने के बाद हत्या की आशंका और गहरा गई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतका के भाई शिवा गुप्ता के अनुसार, शुक्रवार को उनकी बहन सुहानी उर्फ मानसी गुप्ता रोज की तरह अपने ऑफिस गई थी। दोपहर करीब दो बजे परिजनों को सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। जब वे अस्पताल पहुंचे, तो मानसी बेसुध थी। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। परिजन रात में ही शव को फतेहगंज पश्चिमी स्थित घर ले आए। अगले दिन सुबह एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक हेलमेट पहने, पीली जर्सी और काली पैंट में एक युवक युवती के साथ मारपीट करता दिख रहा था। इससे परिजनों को हत्या की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
CCTV फुटेज ने बढ़ाया संदेह, पुलिस जांच में जुटी
वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी और चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने मामले को प्रेमनगर कोतवाली का बताकर जांच वहां स्थानांतरित कर दी। शिवा गुप्ता की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हत्या या आत्महत्या? पुलिस के लिए बड़ा सवाल
फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती की मौत का कारण आत्महत्या है या उसे जबरन जहर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार, सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें