क्षेत्र पंचायत की बैठक में 2 करोड़ 90 लाख के 52 प्रस्ताव पास
बरेली, मीरगंज। ब्लाक सभागार में शनिवार को आयोजित मीरगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए विस्तृत योजना बनाने पर बल दिया।
खंड विकास अधिकारी भगवान दास ने बताया क्षेत्र पंचायत की बैठक में 2 करोड़ 90 लाख रुपये के 52 प्रस्ताव पास किए गए।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। मीरगंज ब्लॉक में रिकॉर्ड विकास कार्य कराए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, ग्रामीण स्वच्छता मिशन, चतुर्थ वित्त व कोविड टीका मनरेगा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। इसमें हर घर में बिजली, हर परिवार को शौचालय और हर गरीब को आवास दिलाने की नैतिक जिम्मेदारी सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की है।बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने राशन कार्ड, ग्रामीण आवास का मुद्दा उठाया।
बैठक में ग्राम प्रधानो और बीडीसी सदस्यों ने पूर्ति विभाग पर पैसा लेकर राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया उनका आरोप था कि पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाने की एवज में पैसा मांगा जाता है जिस पर प्रमुख ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
पशु चिकित्साधिकारी ने पशुओं में होने वाली बीमारी और उनके बचाव के बारे में बताया। बैठक में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पूर्ति विभाग के जिम्मेदारों ने अपने अपने विचार रखे। संचालन पंचायत सचिव गजेंद्र वर्मा ने किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, गन्ना समिति चेयरमैन तेजपाल फौजी, प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू कुर्मी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें