पुलिस दौड़ में गिरकर घायल हुए दो अभ्यर्थी, जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली। पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान दो अभ्यर्थी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नकटिया पीएसी ग्राउंड में आयोजित इस दौड़ में जिला आगरा के 25 वर्षीय विशाल और जिला अलीगढ़ के 20 वर्षीय नितिन हिस्सा ले रहे थे।
दौड़ के छठे राउंड में विशाल अचानक चक्कर आने के कारण गिर पड़े, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट लग गई और फैक्चर हो गया। नितिन भी बारहवें राउंड में चक्कर आने के कारण गिर गए, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई और फैक्चर हो गया।
मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें