Bareilly: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ शहर
बरेली। महाशिवरात्रि का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शिव भक्तों का जनसैलाब अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, वनखंडीनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वरनाथ और धोपेश्वरनाथ मंदिरों समेत सभी प्रमुख शिवालयों में उमड़ पड़ा। भोर से ही श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कतारों में खड़े नजर आए। "हर-हर महादेव" और "बम-बम भोले" के गगनभेदी जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
शिवालयों में जलाभिषेक और भक्ति का उत्साह
अलखनाथ मंदिर में मंगलवार रात 12 बजे से ही जलाभिषेक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा और अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर भोलेनाथ का अभिषेक किया। त्रिवटीनाथ मंदिर को विशेष रूप से रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया, जहां तड़के 3 बजे से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई। अन्य नाथ मंदिरों में भी श्रद्धालु आधी रात से ही दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
कांवड़ यात्रा की परंपरा को निभाते हुए बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेकर पहुंचे और ब्रह्ममुहूर्त में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
शहर में भव्य सजावट, भगवान शिव की बारात आज निकलेगी
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार को भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी। इसके स्वागत के लिए शहरभर में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। प्रमुख मार्गों, तिराहों और चौराहों को फूलों, लाइटों और आकर्षक सजावट से जगमग किया गया है।
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने प्रदर्शनी नगर में अपने कार्यालय के सामने भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की है, जिसे फूलों और लाइटिंग से खूबसूरती से सजाया गया है। रेलवे जंक्शन मार्ग को होटल एसोसिएशन ने रौशन किया है, जबकि बड़ा बाइपास पर बिल्डर्स एसोसिएशन ने पौधे और फूल लगवाकर भव्यता बढ़ाई है।
गांधी उद्यान तिराहा, शाहजहांपुर मार्ग, झुमका चौराहा, सेलेक्शन प्वाइंट, डीडीपुरम, कचहरी चौराहा, शील चौराहा, आलमगिरीगंज, डेलापीर चौराहा समेत कई स्थानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बदायूं रोड स्थित स्वागत द्वार भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
व्यवस्था चाक-चौबंद, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन और पूजा में कोई कठिनाई न हो।इस बार बरेली में महाशिवरात्रि की तैयारियां पहले से कहीं ज्यादा भव्य हैं। पूरा शहर भगवान शिव की भक्ति में लीन है और शिवमय वातावरण हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें