भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति दल ने विभिन्न समस्याओं पर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
बरेली। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के मंडल उपाध्यक्ष रणवीर सिंह फौजी ने मंगलवार को अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
रणवीर सिंह फौजी ने ज्ञापन में किसानों के हित में गन्ने का मूल्य ₹370 प्रति कुंतल से बढ़ाकर ₹500 प्रति कुंतल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं, कुत्तों और बंदरों की बढ़ती समस्या को देखते हुए इन्हें पकड़वाने और गायों को गौशाला में भिजवाने की व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों की निष्पक्ष जांच कर उन्हें लाभ दिलाने की मांग भी की गई। इसके अलावा, ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटवाकर बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाने और क्षेत्र में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए उचित प्रबंध करने का अनुरोध किया गया। रणवीर सिंह फौजी ने एक आइसक्रीम फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस पर चिंता व्यक्त करते हुए उसे बंद कराने की मांग की। उन्होंने ओवरटाइम करने वाले मजदूरों के वेतन में वृद्धि और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी कदम उठाने की अपील की।
सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन को ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र ही इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति दल के कार्यकर्ता अपनी मांगे पूरी होने की उम्मीद के साथ ज्ञापन सौंपने के बाद वापस लौटे।
एक टिप्पणी भेजें