News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

विधानसभा सत्र में कैंट विधायक ने बरेली नाथ नगरी के सर्वांगीण विकास के लिए की महत्वपूर्ण मांग

विधानसभा सत्र में कैंट विधायक ने बरेली नाथ नगरी के सर्वांगीण विकास के लिए की महत्वपूर्ण मांग


बरेली।
आज विधानसभा सत्र वित्तीय बर्ष 2025-26 में बजट पर कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रयागराज में भव्य दिव्य समरसता के साथ सनातन आस्था का प्रतीक महाकुंभ का सफल आयोजन हो रहा है इसके लिए सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष में 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपए का यह बजट उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक बजट है। 

यह बजट समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है यह बजट सभी वर्गों को संरक्षण देने वाला कल्याणकारी बजट है यह बजट "सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय" के मंत्र को आधार बनाकर तैयार किया गया है जिसमें गरीबों का ख्याल है मध्यम वर्गीय परिवारों के हितों की चिंता है महिलाओं किसानों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं। यह बजट भारत की सभ्यता परंपराओं संस्कृति और सनातन से सामंजस्य बनाते हुए उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने वाला विशेष बजट है। यह बजट भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का योगदान करने के संकल्पों को शक्ति प्रदान करने वाला बजट है। 

कैंट विधायक ने कहा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लिए राज्य सरकार क्या कर रही है । 

राज्य सरकार ने दस सेक्टर बनाए हैं जिन पर कार्य हो रहा है इनमें प्रमुख है कृषि, उद्योग, आईटी ,स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, उर्जा, और पूंजी निवेश आज बेहतर कानून व्यवस्था के लिए देश भर में उतर प्रदेश की मिसाल दी जाती है और यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश उद्यमियों व्यापारियों की पसंद बनता जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के लाजवाब वित्तीय प्रबंधन से आज राज्य के कर्जे कम हुए हैं उत्तर प्रदेश की जी.डी.एस.पी.को पिछले आठ वर्षों में दो गुना कर दिया गया है इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम होगी।  

कैंट विधायक ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे बन रहे हैं जिससे बेहतर कनेक्टिविटी से लोगों की राह आसान हुई है , कैंट विधायक ने विनम्रता पूर्वक कहा कि मैं सरकार के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मेरे बरेली कैंट विधानसभा के अंतर्गत सुभाष नगर में रेल लाइन अंडरपास का निर्माण कराया जाना बहुत जरूरी है इससे लगभग एक से डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सुविधा हो जाएगी यह जनहित में अत्यंत आवश्यक है

 उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई संशय नहीं कि आज चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हुई है उन्हें और बेहतर बनाने के लिए वित्त मंत्री ने इस बजट में विशेष प्रावधान किए हैं मैं इसकी प्रशंसा करते हुए यह निवेदन करना चाहूंगा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र स्थित तीन सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओ से युक्त कर दिया जाए, जिससे कि बरेली की जनता को अच्छी और सस्ती चिकित्सा सुविधा मिल सके, अभी वर्तमान में बरेली में एक भी मल्टी सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल नहीं है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन सेवाओं में गुणवत्ता सुधार हुआ है विश्वस्तरीय सुख- सुविधाओं से युक्त आधुनिक बस अड्डे बन रहे हैं, एक्सप्रेसवे बना रहे हैं, मैं इसकी सराहना करते हुए निवेदन करना चाहता हूं कि बरेली से मथुरा आगरा जयपुर राजस्थान जाने वाले यात्रियों की सुगमता के लिए बरेली में बदायूं रोड पर एक नए बस अड्डे का निर्माण कराया जाना जनहित में बहुत जरूरी है इसके साथ ही मेरा निवेदन यह भी है कि बरेली के सैटलाइट बस स्टेशन का विस्तार करते हुए इसे एयरपोर्ट की तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रस्तावित बस टर्मिनल के कार्य को जल्द से जल्द आरंभ किया जाए,और आज मेट्रो रेल सेवाओं में उतर प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है बढ़ती आबादी और शहरी क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए नाथ नगरी बरेली में भी मेट्रो रेल सेवा आरंभ की जाए हमारी बरेली पश्चिमी उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण महानगर है जहां से सनातन धर्मी श्रद्धालु प्रतिवर्ष *बद्रीनाथ केदारनाथ चार धाम यात्रा* पर जाते हैं मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कृपा से बरेली अब उडडयन मानचित्र पर भी अंकित हो गया है । अतः बरेली सिविल एयरपोर्ट से चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ की जाए, जिससे बरेली मंडल के श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

कैंट विधायक ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी में से अब कुछ सेनानी ही बचे हैं, जो लगभग सत्तर- पचहत्तर वर्ष से अधिक आयु में जीवन यापन कर रहे हैं उन बचे हुए लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान राशि बढ़ाने और सुविधाओं देने पर भी सरकार विचार करें । 

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में एक शेर पड़ा था 

"जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है"मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह बजट उस मंजिल की ओर पहुंच रहा है जिसका सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देखा था वह सपना था *अंत्योदय* का इस बजट में समाज के अंतिम सिरे पर खड़े व्यक्ति की चिंता है मेरे बरेली के कवि श्री किशन सरोज ने लिखा है:- कौन कर सका बंदी, रोशनी निगाहों में? कौन रोक पाया है गन्ध बीच राहों में*। मान्यवर आज उत्तर प्रदेश में रोशनी की किरण फूट रही है, अंधेरा छंट रहा है कमल खिल रहा है यही कारण है कि उपचुनाव में भी जनता ने भाजपा को जिताया है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें