बरेली: पारिवारिक विवाद और व्यापारिक परेशानियों से तनाव में व्यापारी ने की आत्महत्या
बरेली। कैंट क्षेत्र में रविवार देर रात एक व्यापारी ने पारिवारिक विवाद और व्यापार में आ रही मुश्किलों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिवार सदमे में है।
व्यापार में नुकसान और पारिवारिक कलह बनी वजह
मृतक यशपाल (43), निवासी हरदुआ, कैंट क्षेत्र, पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। पारिवारिक विवाद के साथ-साथ व्यापार में हो रही दिक्कतों ने उनके तनाव को और बढ़ा दिया था। परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से चिंता में डूबे हुए थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
यशपाल की पत्नी कंगना ने बताया कि उनका बेटा होटल व्यवसाय से जुड़ा है, जबकि बेटी हाईकोर्ट में वकील है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी। आत्महत्या के पीछे की असली वजह पता लगाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें