News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

UP बोर्ड परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा में शुरू, 94,468 छात्र परीक्षा में शामिल

UP बोर्ड परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा में शुरू, 94,468 छात्र परीक्षा में शामिल


बरेली।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गईं। पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों की हिंदी परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। जिले के 125 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो रही हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग लखनऊ से भी की जा रही है। केंद्रों के अंदर और बाहर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सचल दस्तों की तैनाती की गई है।

परीक्षार्थियों की संख्या

इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 94,468 छात्र शामिल हो रहे हैं:

हाईस्कूल: कुल 49,380 परीक्षार्थी (27,803 छात्र और 21,576 छात्राएं),इंटरमीडिएट: कुल 45,088 परीक्षार्थी (26,012 छात्र और 19,076 छात्राएं) ।इसके साथ ही एक ट्रांसजेंडर छात्र और बरेली सेंट्रल जेल के 31 कैदी भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

प्रशासनिक निगरानी और नकल पर सख्ती

परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी मानुष पारीक खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए 125 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

सरकार के निर्देशों के अनुसार, परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करानेके  लिए प्रतिबद्ध है।



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें