खंड शिक्षा अधिकारी के बचाव में उतरे शिक्षक और शिक्षक संगठन
बरेली। विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद के शिक्षक संगठनों और तमाम शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी आलमपुर जाफराबाद सतीश कुमार वर्मा पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए, जिलाधिकारी बरेली को संबोधित एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया है, शिक्षकों का कहना है खंड शिक्षा अधिकारी पर जो आरोप लगाए गए हैं जिनमें हिम्मतपुर एवं त्रिकुनिया स्कूलों का नाम लेकर एक भ्रामक एवं मिथ्या शिकायत की गई थी, कि वह सीसीएल., कंपोजिट ग्रांट एवं अन्य स्कूल ग्रांट में वसूली करते हैं। इसको लेकर ब्लॉक के समस्त शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एकत्र होकर खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार एवं झूठा बताया हैं, शिक्षकों ने कहा है कि इससे ब्लॉक एवं खंड शिक्षा अधिकारी की छवि को धूमिल किया जा रहा हैं। इसी प्रकरण को लेकर समस्त शिक्षक संगठनों एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अध्यापको ने सोमवार को बीआरसी भमोरा पर एकत्र होकर भारी आक्रोश व्यक्त किया एवं जिला अधिकारी बरेली को संबोधित करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। तमाम शिक्षक संगठनों और अध्यापकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी आलमपुर जाफराबाद पर लगाए गए आरोप को निराधार बताया गया। सभी ने जिलाधिकारी से मांग की गई कि खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध झूठी शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे कि उपरोक्त भ्रामक एवं निराधार शिकायत द्वारा विकास क्षेत्र आलमपुर की जनपद एवं प्रदेश स्तर पर छवि धूमिल करने का जो प्रयास किया गया है, उसकी दोबारा पुनरावृत्ति ना हो सके।
इस हस्ताक्षर अभियान में प्राथमिक शिक्षक संघ से कृष्णपाल सिंह (अध्यक्ष), अमित सिंह (ब्लॉक मंत्री), राजेश मिश्रा, सुनील कुमार शर्मा, सुनील कुमार सिंह, रामकुमार, सुमन माथुर, राकेश कुमार, अरुण पांडे, सचिन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, सचिन कटियार, करुणाकर वर्मा, भगवान शरण, राजेन्द्र तिवारी, महेश चंद्र पंत, अमृता, नितिन बिहारी, हेमंत, अंशुल शर्मा आदि ब्लॉक के भारी संख्या शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें