शिक्षिका ने जड़ा छात्रा को थप्पड़, कान में दर्द सुनने में हुई कठिनाई, रिपोर्ट दर्ज
बरेली। इंडो पब्लिक स्कूल में ट्यूशन पढ़ने से मना करने पर एक शिक्षिका द्वारा छात्रा को पीटने का मामला सामने आया है। नौ वर्षीय माहिरा के पिता, अकरम, ने आरोप लगाया है कि शिक्षिका सबनूर ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा, जिससे माहिरा के कान में तेज दर्द हो रहा है और सुनने में कठिनाई हो रही है।अकरम जब इस मामले की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे, तो प्रधानाचार्य जुल्फिकार और उनकी पत्नी साहनी ने उनके साथ हाथापाई की। अकरम ने बिथरी चैनपुर थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।अकरम ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन बच्चों पर ट्यूशन पढ़ने का दबाव डालता है, और जो बच्चे ट्यूशन नहीं लेते, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। बुधवार को शिक्षिका सबनूर ने माहिरा और अन्य छात्रों पर ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाया और मना करने पर उन्हें पीटा।
माहिरा के कान में दर्द और सुनने में कठिनाई हो रही है। अकरम ने स्कूल जाकर इस बारे में शिकायत की, तो प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी ने उनके साथ भी हाथापाई की और बेटी की टीसी मांगने पर उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल दिया। प्रधानाचयार्य जुल्फिकार ने इन आरोपों से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें