जंगल में बेहोश मिले पीएसी जवान और पत्नी, डॉक्टर ने किया पत्नी को मृत घोषित
बरेली। संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी सिपाही की पत्नी की मृत्यु हो गई और सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। फरीदपुर इनायत खां के जंगल में दोनों बेहोश अवस्था में पाए गए थे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, पीएसी आठवीं बटालियन के आरक्षी रवि अपनी पत्नी के साथ दवा लेने गए थे। कुछ समय बाद दोनों जंगल में बेहोश मिले। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और रवि की हालत नाजुक है।
इस घटना के चलते कई अफवाहें फैलीं कि बदमाशों ने लूटपाट के बाद महिला की हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि महिला के बैग में रुपये और जेवर सुरक्षित मिले हैं और कार भी पास में खड़ी मिली। पुलिस का मानना है कि यह जहर से मौत का मामला हो सकता है। रवि के होश में आने पर ही सही जानकारी मिल सकेगी।
रवि मूल रूप से रामपुर जिले के मिलक थाने के सिहारी गांव के निवासी हैं और पीएसी परिसर के सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं।
एक टिप्पणी भेजें