बरेली। आकाशपुरम और नई बस्ती में बिना बारिश के जलभराव की समस्या ने शनिवार को स्थानीय निवासियों को विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बरेली-बीसलपुर मार्ग पर धरना दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
प्रदर्शनकारी मुख्य मार्ग पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पार्षद के पति चंद्रपाल राठौर ने नगर आयुक्त से फोन पर बात की। जल्दी ही जेसीबी मशीन और सफाई कर्मचारियों की टीम पहुंची और नाले की सफाई का काम शुरू हुआ। सफाई के बाद यातायात फिर से सुचारू हो गया।
इस प्रदर्शन में शाहिद अली, नेत्रपाल सिंह, ओपी शर्मा, डीपीएस तोमर, इंतजार अंसारी, साकिर हुसैन, मोहम्मद अदनान, अनवर हबीब, मोहम्मद शकील आदि शामिल थे। जलभराव और गंदगी की समस्याओं को लेकर लोगों का गुस्सा देखते ही बना। नगर निगम की लापरवाही के चलते निवासियों को यह कठिनाई झेलनी पड़ी।
एक टिप्पणी भेजें