बच्चियों से हैवानियत की कोशिश करने वाला मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह शख्स मौका पाकर बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था, लेकिन ऐन वक्त पर उनकी मां वहां पहुंच गई, जिससे वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की, जहां खुद को बचाने के लिए आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी मुनब्बर हसन मंसूरी पीड़ित परिवार को पहले से जानता था, क्योंकि वह पीड़िता के पिता के साथ कारपेंटर का काम करता था। उसे यह पता था कि दोपहर के समय घर पर सिर्फ बच्चियां ही मौजूद होती हैं। इसी का फायदा उठाकर उसने घिनौनी हरकत करने की कोशिश की। लेकिन तभी बच्चियों की मां अचानक घर पहुंच गई, जिससे आरोपी को भागना पड़ा।
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लालपुर चौराहे के पास ब्लू डायमंड होटल के पीछे उसे घेर लिया। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की सटीक जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुराने अपराधों का खुलासा, पहले भी कर चुका था ऐसी वारदातें
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश कर चुका था, लेकिन किसी ने उस पर संदेह नहीं किया था। अब पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह किसी और अपराध में भी लिप्त तो नहीं रहा।मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
एक टिप्पणी भेजें